Tv 24 Network: Best News Channel in India
Madhya Pradesh: एक बार फिर बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से एक महिला की मौत
Monday, 07 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: Madhya Pradesh के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के कारण एक निजी ढाबे की दीवार गिर गई। जिससे एक महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

इस हादसे पर छतरपुर सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने बताया, आज सुबह भारी बारिश के कारण एक ढाबे पर दीवार ढह जाने से कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल लाया गया है। सभी का उपचार जारी है। लगभग 10 लोग घायल हुए हैं और एक महिला की मौत हुई है।

भरभराकर गिरी दीवार

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब लोग धर्मशाला में आराम से सो रहे थे। दीवार गिरने से उसके नीचे कई लोग दब गए, जिनमें से अनीता देवी खरवार (40) की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान अनीता देवी खरवार (40) पत्नी राजू के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट गांव की रहने वाली थी।

इससे पहले भी हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लगभग 3 जुलाई को बागेश्वर धाम परिसर में भारी बारिश की वजह से एक टेंट गिर गया था, जिसके नीचे सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसको लेकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि टेंट पुरानी जगह पर लगा था, जहां अब कोई नहीं जाता है। वहां केवल बारिश से बचने के लिए कुछ लोग खड़े थे। उनमें से एक व्यक्ति लेटा हुआ था, उसपर रॉड गिर गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।