Tv 24 Network: Best News Channel in India
Sawan 2025 Date: कब से शुरू हो रहा है सावन?, जानिए सोमवार व्रत की तिथियां
Wednesday, 09 Jul 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: भगवान शिव का प्रिय मास सावन की शुरूआत 11 जुलाई से हो रहा है। इस मास में शिव पूजा खास फलदायी मानी जाती है। इस पूरे मास में चारों ओर शिव भक्ति का जोर रहेगा। इस दौरान रोजाना शिव भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करते हैं।

इस माह में पड़ने वाले सोमवार का व्रत भी किया जाता है। इससे साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है।

सावन 2025 की तारिख और समय

वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी। इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होगी। आषाढ़ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 जुलाई को देर रात 02 बजकर 06 मिनट पर होगी। वहीं, तिथि का समापन 12 जुलाई को देर रात 02 बजकर 08 मिनट पर होगा। ऐसे में 11 जुलाई से सावन महीना शुरू होगा।

इस बार कितने सोमवार व्रत होंगे?

इस बार सावन पूरे 30 दिनों का होगा जिसमें चार सोमवार आएंगे। इस महीने खास धार्मिक योग भी बन रहे हैं, जो पुण्य फल को और बढ़ा देते हैं।

सावन सोमवार व्रत की तिथियां