Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rajasthan : चूरू में बड़ा हादसा, वायुसेना का प्लेन क्रैश
Tuesday, 08 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: राजस्थान में एक बड़ा हादसा हो गया हैं। हादसा आज सुबह बुधवार हुआ हैं। जिसमें वायुसेना का प्लेन क्रैश हुआ हैं। माना जा रहा है कि यह शव पायलट का है। वायुसेना की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।  हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस की दी। जानकारी मिलते ही ही पुलिस की एक टीम तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंच गई ताकि इलाके को सुरक्षित किया जा सके और आगे की जांच में मदद मिल सके। फिलहाल पायलट की पहचान और विमान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ विमान भातीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन था। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।