Tv 24 Network: Best News Channel in India
जेल में बंद Sonam Raghuvanshi ने तीन बार कॉल से की बात, परिवार या कोई दूसरा आशिक?
Wednesday, 09 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। इस मामले की जांच अभी भी जारी है। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि शिलांग जेल में बंद Sonam Raghuvanshi को हफ्ते में एक बार फोन पर बात करने की छूट मिली है। जानकारी के अनुसार, सोनम अब तक जेल से तीन बार कॉल कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान वो अपने परिवार से बात की। उसने अपने माता-पिता से बात की है, लेकिन उसने भाई गोविंद के साथ बात की है या नहीं इसका खुलासा नहीं हुआ है।

बता दें, पिछले दिनों Sonam Raghuvanshi का भाई गोविंद ने कहा था कि जब पुलिस की जांच पूरी हो जाएगी। तब बहन से मिलने शिलांग जाएगा। वह उससे बात करने के बाद ही यह फैसला लेगा कि उसे बहन को बचाने के लिए किसी वकील को हायर करना है या नहीं। गोविंद ने पहले कहा था कि उसे लगातार वकीलों के फोन आ रहे हैं, लेकिन अब तक उसने सभी से कुछ दिन और रुकने की बात कही है।

Sonam Raghuvanshi ने क्या बात की?

Sonam Raghuvanshi अपने घर पर कॉल से बात की। वह परिवार से कॉल पर क्या बात की, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बारे में सोनम के परिवार वालों ने भी कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें, जेल से सोनम को हफ्ते में एक बार कॉल करने की अनुमति मिली है, इस दौरान वह तीन बार कॉल कर चुकी है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड के चारों आरोपी जेल में बंद

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में शिलांग जेल में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत बंद हैं। यह चारों मुख्य आरेपी है। वहीं राजा के परिवार के लोग लगातार सोनम और उसके प्रेमी राज का नार्को टेस्ट करवाने की मांग कर रहे हैं।

राजा के भाई विपिन ने कहा है कि वो वकीलों के जरिए मेघालय कोर्ट में अर्जी लगाकर आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने की मांग करेंगे। उनका मानना है कि अभी तक राजा की हत्या की सही वजह सामने नहीं आई है।