हाल ही में अगस्त में शेड्यूल भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद बीसीसीआई ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) को एसएलसी ( श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ) से उसी समय श्रीलंका दौरा करने का प्रस्ताव मिला है। श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई से तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के खेलने का प्रस्ताव रखा है। बता दें कि भारत को बांग्लादेश से भी इतने ही मैच खेलने थे।
क्या बोले सूत्र?
इस सीरीज कि बात करें तो सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस पूरे मामले के एक जानकार ने बताया की " एसएलसी की ओर से एक अनुरोध लंबित है, लेकिन हमने अभी तक उस पर कोई फैसला नहीं लिया है। हमें एशिया कप की स्थिति देखनी होगी। सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है,"
क्या हैं आसार ?
अब अगर बात करें भारत बनाम श्रींलका सीरीज होने के आसार को लेकर तो इसके होने की संभावना कई मायनों में अधिक है। जिसका सबसे बड़ा कारण बांग्लादेश सीरीज का स्थगित होना है। जिसके बाद ये पूरा महीना भारतीय टीम के लिए खाली होने वाला है। तो ऐसे में ये सीरीज अगस्त में हो सकती है। बताते चलें कि एक बार पहले 2014 में भी ऐसा हो चुका है। जब वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड से चल रहे विवाद के बीच सीरीज बीच में छोड़ने का फैसला कर लिया था। तब बीसीसीई ने 1 सप्ताह के अंदर श्रींलका से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने का फैसला किया था।