Tv 24 Network: Best News Channel in India
BCCI: BCCI ने जारी किया महिला ए स्कॉवाड, शेफाली वर्मा और श्रेयांका पाटिल की वापसी
Wednesday, 09 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार (10 जुलाई) को भारतीय टीम की घोषणा करते हुए बताया कि राधा यादव ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20  दौरे में भारत ए की कप्तानी करेंगी। इस घोषणा के साथ ही शेफाली वर्मा की एकदिवसीय प्रारूप में वापसी भी हो गई, जबकि श्रेयंका पाटिल और तीतास साधु चोटों के कारण टीम से बाहर रहने के बाद वापसी की तैयारी में हैं। बता दें कि भारत ए की टीम तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी, जिसके बाद 7 अगस्त से 24 अगस्त, 2025 तक एक चार दिवसीय मैच खेला जाएगा। बताते चलें कि वर्मा ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था, और उसके बाद खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। पिछले साल उन्होंने छह एकदिवसीय मैचों में केवल 108 रन बनाए थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पाँच मैचों की श्रृंखला के लिए टी20I टीम में लौटीं, लेकिन तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए जगह नहीं बना पाईं। ए टीम के साथ श्रृंखला वर्मा के लिए इस वर्ष के अंत में होने वाले घरेलू एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने का मौका होगा।

वहीं बात करें श्रेयंका पाटिल कि तो पिछले साल महिला एशिया कप के दौरान लगी चोटों के लंबे दौर के बाद क्रिकेट में वापसी कर रही हैं। उन्होंने इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में हुए टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लिया, लेकिन इस साल की शुरुआत में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में हिस्सा नहीं ले पाईं। पाटिल ने भारत के लिए आखिरी बार क्रमशः जून 2024 और अक्टूबर 2024 में वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। पिछले महीने बेंगलुरु में राष्ट्रीय गेंदबाजों के शिविर में फ्रैक्चर के बाद इस स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मेडिकल क्लीयरेंस मिलना बाकी है। पाटिल को केवल टी20 टीम में चुना गया है।

तेज गेंदबाज साधु भी डब्ल्यूपीएल के बाद लगी एक अज्ञात चोट से उबरकर वापसी कर रही हैं। इस चोट के कारण वह इस साल अप्रैल और मई में त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत के श्रीलंका दौरे से बाहर हो गई थीं। मिन्नू मणि, जिन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ए की कप्तानी की थी, को राधा की जगह उप-कप्तान बनाया गया है।

ये रहेगा स्कॉवाड

टी20 टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु

एक दिवसीय और बहु-दिवसीय टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु