Lucknow Desk : कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा हर बार किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग वजह हैं उनके चर्चो में रहने की। इस बार उनकी चर्चा उनकी मशहूर रोमांटिक केमिस्ट्री की वजह से नहीं, बल्कि उनके नए कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग की घटना के कारण हो रही है। सिर्फ सात दिन पहले कनाडा के सरे इलाके में खोले गए उनके कैफे को खालिस्तानी आतंकियों ने निशाना बनाया है। कैफे की ओपनिंग के बाद से ही इसकी खूब तारीफ हो रही थी। कपिल के कैफे के इंटिरियर से लेकर खाने की चर्चा थी, लेकिन अब माहौल पूरी तरह बदल गया है। इस खुशी के बीच अचानक हुई फायरिंग की घटना ने ओपनिंग के जश्न को फीका कर दिया है। कपिल-गिन्नी के फैंस भी इस घटना से चिंतित हैं। इस बीच कपिल और गिन्नी की टीम ने उनकी ओर से पहला बयान जारी किया है। इस बयान से जाहिर हो रहा है कि दोनों सदमे में हैं। उधर कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग को लेकर बीजेपी नेता और प्रवक्ता आरपी सिंह ने रिएक्ट किया है। उन्होंने खालिस्तानियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछवाड़े में सांप पालोगे तो आपको ही डसेगा। बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि खालिस्तानी लगातार कनाडा की धरती का इस्तेमाल अपने इस प्रकार के कुकर्मों के लिए करते हैं। वो नहीं चाहते कि कोई भी भारतीय मूल का निवासी वहां पर जाकर कोई काम करे या तरक्की करे या वहां पर अपना धंधा करे। हम लगातार कहते रहे हैं कि अगर आप अपने पिछवाड़े में सांप पालोगे तो ये आपको ही काटेंगे। कैप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है, 'दिल से एक संदेश- हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, लोगों को जोड़ने और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था। उस सपने के साथ हिंसा का जुड़ना दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। आपके दयालु शब्द, प्रार्थनाएं और डीएम के जरिए साझा की गई यादें आपके विचार से कहीं ज़्यादा मायने रखती हैं। यह कैफे आपके उस विश्वास की वजह से है जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कप्स कैफे गर्मजोशी और समुदाय का एक स्थान बना रहे। कप्स कैफे में हम सभी की ओर से धन्यवाद और जल्द ही बेहतर आसमान के नीचे आपसे मुलाकात होगी। आशा और कृतज्ञता के साथ #supportkapscafecanada'
इसी के साथ ही एक और पोस्ट भी साझा किया गया है, जिसमें प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को धन्यावाद दिया गया है। पोस्ट में लिखा है, 'इस कठिन समय में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और प्रयासों के लिए से पुलिस का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले ही कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में अपना कैफे खोला था, लेकिन बुधवार, 10 जुलाई की रात यहां 9 राउंड की फायरिंग हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली, जो NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। इस हमले से कपिल शर्मा और उनका परिवार भी शॉक में है, और अब उनके 'कैप्स कैफे' की तरफ से बयान आया है।'कैप्स कैफ' के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा गया है कि वो इस शॉक से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, और जल्द वापसी करेंगे।