Lucknow Desk: शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में जेल में बंद पत्नी Sonam Raghuvanshi की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। फिलहाल Sonam Raghuvanshi को जेल प्रशासन ने सप्ताह में एक बार फोन पर बात करने की अनुमति दी है। अब तक उसने तीन बार फोन किया है, लेकिन यह खुलासा नहीं हुआ कि उसने परिवार के किस सदस्य से बात की। सोनम ने सबसे दूरी बनाते हुए जेल में सिर्फ पिता व भाई से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की है। इधर, राज कुशवाह सहित चार आरोपी भी किसी से मिलना नहीं चाहते।
जेल में बंद सभी आरोपियों ने चुप्पी साध ली है। चारों ने जेल में किसी बाहरी व्यक्ति के आने और उनसे संपर्क साधने से इनकार कर दिया है।
बता दें, Sonam Raghuvanshi को शिलांग ड्रिस्ट्रिक्ट जेल में बंद किया गया है। इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिसमें केवल 19 महिला कैदी हैं। सोनम इस जेल की 20वीं महिला कैदी बनी है। वह इस जेल में दूसरी ऐसी कैदी है, जो हत्या के मामले में बंद है। इससे पहले, हत्या के एक अन्य मामले में दोषी करार दी गई एक महिला कैदी इस जेल में बंद है।
बरहाल, मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी निवासी सहकार नगर, कैट रोड और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी टूरिस्ट प्लेस से गायब हो गए थे। 23 मई को राजा का शव गहरी खाई में मिला था। राजा की हत्या मामले में जांच के बाद एसआइटी ने पत्नी सोनम रघुवंशी निवासी गोविंद नगर खारचा, उसका प्रेमी राज रघुवंशी, विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी को पकड़ा है। रिमांड के बाद सभी को जेल भेज दिया गया था।