Tv 24 Network: Best News Channel in India
शादी के 7 साल बाद अलग होंगे Saina Nehwal और Parupalli Kashyap, जानें क्या है वजह?
Sunday, 13 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk:  स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी Saina Nehwal ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया है। दरअसल, साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली कश्यप से तलाक लेने जा रही हैं। इसकी जानकारी साइना ने एक पोस्ट के जरिए दी है।

Saina Nehwal ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Saina Nehwal ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप परुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और राहत चुन रहे हैं। मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।"

बैडमिंटन के दो बड़े खिलाड़ी Saina और  Parupalli

बता दें, Saina Nehwal और  Parupalli Kashyap दोनों ही बैडमिंटन के बड़े खिलाड़ी रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों ने हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग ली और एक साथ ही इस खेल में आगे बढ़े।

Saina Nehwal ने 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। वहीं, 2015 में बैडमिंटन की विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर उन्होंने इतिहास रच दिया था। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली वो भारत की पहली महिला शटलर बनी थी। दूसरी ओर Parupalli Kashyap ने 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता और विश्व रैंकिंग में छठे स्थान तक पहुंचे थे। Parupalli Kashyap ने इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में लगातार अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए खास जगह बनाई।

शादी के 7 साल बाद एक-दूसरे से अलग होंगे Saina और  Parupalli

बता दें, कि Saina Nehwal और  Parupalli Kashyap में पहले दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2018 में शादी होने तक इनके रिलेशनशिप की। किसी को भनक तक नहीं थी। हालांकि शादी के 7 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है।