Lucknow Desk : आज शुक्रवार को पीएम मोदी बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। बता दे कि पीएम मोदी दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम के इस दौरे से राज्यों में खुशी का माहौल है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में विभिन्न क्षेत्र शामिल होंगे जैसे तेल और गैस, बिजली, सड़क और रेल। प्रधानमंत्री मोदी रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।