Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP Shiksha Vibhag: स्कूल मर्जर पर यूपी सरकार का यू-टर्न, नहीं बंद होंगे अब स्कूल
Wednesday, 30 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: यूपी की योगी सरकार के सरकारी स्कूलों के मर्जर वाले फैसले पर सियासी हंगामा शुरू है। इसी बीच यूपी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के मर्जर को लेकर बड़ा निर्णय फैसला लिया है। इस निर्णय में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा, प्रदेश में एक किलोमीटर से अधिक की दूरी होने पर किसी भी प्राथमिक विद्यालय का मर्जर नहीं किया जाएगा। इतनी ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी स्कूल में 50 से अधिक छात्र हैं, तो उसे भी मर्ज नहीं किया जाएगा।

बता दें, बेसिक शिक्षा मंत्री ने लखनऊ के लोग भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश में अति न्यून संख्या वाले विद्यालयों की निकटस्थ विद्यालयों के साथ ही पेयरिंग की जा रही है। एक सप्ताह में मर्जर का काम पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि जो विद्यालय मर्ज हो चुके हैं उनको अनपेयर किए जाएंगे। साथ ही मर्जर में स्कूलों की जो बिल्डिंग खाली हो रही हैं, उनमें बाल कल्याण विभाग के सहयोग से बाल वाटिका शुरू की जाएगी। जिसमें 3 से 6 वर्ष के बच्चे पढ़ेंगे। प्रदेश में कोई भी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा, ना ही किसी टीचर का पद समाप्त किया जाएगा।

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने बीते 16 जून 2025 को प्राइमरी स्कूलों के मर्जर का फैसला किया था। यह फैसले के तहत अब तक 10827 स्कूलों का मर्जर हुआ है।