Tv 24 Network: Best News Channel in India
विधवा महिला भागी बॉयफ्रेंड के साथ, बेटे ने रो कर बताई कहानी..
Thursday, 31 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : आज के समय में कुछ भी हो जाए। कुछ नया नही होगा। हर रोज नए - नए किस्से सुनने को मिलते हैं। अब जो ख़बर आई वो बे़हद चौंकाने वाली हैं। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है। जहां एक विधाव महिला अपने पति के मरने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। ये उनके खुद के बेटे ने रो - रोकर बताई। बेटे मनीष ने बताया कि  मैं और मेरा भाई गंगोह गांव में रहते हैं। पापा की बीमारी से मौत हो चुकी है। मेरी मां का पिछले दो सालों से मुजफ्फरनगर के रहने वाले युवक अनुज भाटी से शुरू हुआ। मेरी मां की उम्र 42 साल है। वो हम दोनों को अकेला छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई हैं। जाते वक्त वो घर में रखे सारे जेवरात और करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकदी भी ले गई। हमारा तो सब कुछ लुट गया। हमारे को खाने के भी लाले पड़ गए हैं। मां का बॉयफ्रेंड और उसकी तीन सहेलियां अब मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने बताया- कुछ रोज पहले हमारी मां रिहाना शहजादी और नूरजहां नाम की महिलाओं के साथ पंजाब गई थीं। फिर वो लौटी ही नहीं। हमें पता चला कि वो तो अपने प्रेमी संग भाग गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों बच्चों की विधवा मां 25 जुलाई से लापता है। पीड़ित बेटे ने मांग की है कि उसकी मां और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। लड़के ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि मैं चाहता हूं इनके ऊपर कार्रवाई हो जिन्होंने ऐसा करवाया है।