Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rakhi Wearing Rules : कितने दिन तक राखी बांधे रखें, उतारते समय रखे ध्यान !
Friday, 01 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : जैसे की पता हैं कि त्यौहार की सीजन चल रहा हैं। सावन का आखिरी सोमवार बचा हैं। नागपंचमी भी हो गई हैं। अब रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला हैं। बता दें कि 9 तारीख को राखी बंधी जाएगी। यानि की रक्षाबंधन का त्यौहार हैं। रक्षाबंधन भाई - बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता हैं। हर साल ये त्यौहार पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं। हिन्दू धर्म में हर शुभ काम के लिए नियम बने हैं, लेकिन जीवन की व्यस्तता में हम जरूरी नियमों को भूलते जा रहे हैं। यह रक्षाबंधन के दिन बांधी गयी राखी के लिए भी लागू होता है। जिस प्रकार राखी बांधने के लिए भद्रा, पंचक, राहु काल सहित बैठने की दिशा आदि का ध्यान रखा जाता है। उसी प्रकार राखी उतारने में भी थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं, भाइयों को अपनी कलाई पर कितने दिनों तक राखी बंधी रहने देनी चाहिए और इसे कैसे उतारना चाहिए? रक्षाबंधन के दिन बांधी गई राखी को आप रक्षाबंधन की तिथि समाप्त होने के बाद उतार सकते हैं। इस दिन अगर आप राखी उतारते हैं तो इसे शुभ माना जाता है। रक्षाबंधन के दिन बांधी गई राखी को आप जन्माष्टमी के दिन भी उतार सकते हैं। जन्माष्टमी रक्षाबंधन के 6-7 दिन के बाद आती है। इस दिन आप अपने राखी को उतार सकते हैं और किसी पौधे में बांध सकते हैं। राखी को कब खोलना चाहिए इसके पीछे शास्त्रों में किसी खास दिन या बातों का जिक्र नहीं है। लेकिन बहुत दिन तक राखी को बांधना अशुभ हो सकता है। अक्सर राखी कुछ दिनों के बाद टूट जाती है। टूटने के कारण राखी खंडित हो जाती है।