Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bihar : वोटर लिस्ट से मेरा नाम कटा, Tejashwi Yadav का दावा !
Friday, 01 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बिहार चुनाव को लेकर अभी समय हैं। लेकिन सभी पार्टियां भरपूर कोशिश कर रही हैं ताकि जीत हासिल हो जाए। इन सबके बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया हैं। उन्होने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। उनका नाम काट दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस एसआईआर के मामले पर फिर आक्रामक रुख दिखाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में धांधली की गई है। शनिवार को एक पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बातें कहां। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम शुरू से ही इस पूरे मामले पर अपनी आवाज को उठाते रहे। हमारे सुझाव को नहीं माना गया। सुप्रीम कोर्ट के सुझाव की भी अनदेखी चुनाव आयोग की तरफ से की गई। शुरू से ही हमारा कहना था कि जो नई वोटर लिस्ट आएगी तो कई गरीब लोगों के नाम नहीं रहेंगे, लेकिन चुनाव आयोग का कहना था कि किसी का नाम नहीं कटेगा। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा से 20 से 30 हजार नाम काटे गए हैं। लगभग 8.50 प्रतिशत नाम काट दिए गए हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने चालाकी और साजिश करते हुए न तो बूथ का नाम दिया है और न ही वोटर का पता दिया है, जबकि चुनाव आयोग को हम चुनौती दे रहे हैं कि वह पूरी जानकारी दे। चुनाव आयोग अपनी तरफ से जो भी जानकारी उपलब्ध कराता था, तो विभिन्न कारणों का हवाला देता था और बताया जाता था कि किन कारणों से नाम कटा है।उन्होंने चुनाव आयुक्त को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपने अपना काम ईमानदारी से किया है, तो हमारे सवालों का जवाब दें। चुनाव आयुक्त जानकारी दें कि किन कारणों से 65 लाख लोगों का वोटर लिस्ट से नाम काटा गया है। ऐसा हम लोगों ने नहीं देखा है।