Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP News: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, 11 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत
Saturday, 02 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ, जब कई श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर जा रहे थे।

अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत

यह पूरा घटना गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहरा गांव में है। यहां बोलेरो में मौजूद सभी लोग दर्शन के लिए मंदिर जा रहे थे। लेकिन अचानक बीच रास्ते में बोलेरो नियंत्रण से बाहर हो गई और नहर में पलट गई। इस दौरान बोलेरो में करीब 13 से 15 लोग बैठे हुए थे, इनमें से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 05-05 लाख की आर्थिक सहायता

सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!