Tv 24 Network: Best News Channel in India
Siwan : हिंदू-मुस्लिम एकता का अनुपम संगम बना सिवान का सावन महोत्सव !
Sunday, 03 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सिवान के भगवान पैलेस में आयोजित सावन महोत्सव ने न सिर्फ भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरी, बल्कि सामाजिक सद्भाव और कौमी एकता की मिसाल भी पेश की। इस आयोजन में जहाँ एक ओर हिंदू समाज की बेटियां पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती नजर आईं, वहीं मुस्लिम समुदाय की लड़कियां भी मेहंदी प्रतियोगिता में पूरी शिद्दत से शामिल होकर इस महोत्सव की अहम कड़ी बनीं। कार्यक्रम का संचालन सिवान के चर्चित समाजसेवी अमित कुमार मोनू ने किया, जो लगातार सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले आयोजनों से जुड़े रहे हैं। मौके पर सिवान के कई वरिष्ठ नेता, डॉक्टर और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सिवान की धरती हमेशा से कौमी एकता और सामाजिक सद्भाव की मिसाल रही है। इस महोत्सव ने यह स्पष्ट कर दिया कि सांस्कृतिक आयोजन केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाली मजबूत कड़ी भी हो सकते हैं।