Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rohini Acharya ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना!, मकान नंबर 107 में तिवारी, सिन्हा, अंसारी...
Monday, 04 Aug 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता सूची को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। RJD प्रमुख लालू यादव के परिवार ने मतदाता सूची में अनियमितताओं और गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। वहीं चुनाव आयोग ने तेजस्वी के नाम पर दो मतदाता सूचियां होने की बात कही है और उन्हें नोटिस भेज दिया है। अब लालू यादव की बेटी Rohini Acharya ने भी मतदाता सूची में अनियमितताओं और गड़बड़ियों की बात कही है। उनका कहना है कि एक ही मकान संख्या पर विभिन्न जातियों और धर्मों के लोगों के नाम हैं।

Rohini Acharya का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

Rohini Acharya ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मतदाता पुनरीक्षण के पश्चात् चुनाव आयोग की नई मतदाता सूची के मुताबिक बिहार के दीघा विधानसभा के एक ही मकान , मकान नंबर 107 में तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पास्वान, मुस्तफ़ा, यादव सब एक साथ रह रहे हैं और बिहार में डॉग बाबू , सोनालिका ट्रैक्टर , देवी - देवताओं के नामों पर भी वोटर आई - कार्ड बने हैं .. ऐसे में भाजपा व् सत्ताधारी गठबंधन को फायदा पहुँचाने के लिए हड़बड़ी में संपन्न ये पूरी प्रक्रिया सवालों व् संदेहों के घेरों में है और माननीय न्यायालय के द्वारा इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग पर विधि - सम्मत कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।

हैरान करने वाली बात तो ये है कि इतनी गड़बड़ियों के बाद भी चुनाव आयोग बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा कर रहा है , पूरा सत्ताधारी खेमा चुनाव आयोग का पक्षधर बन इस गड़बड़ी भरी प्रक्रिया को सही साबित कर रहा है और प्रक्रिया में हुई गड़बड़ियों को स्वीकारने की बजाए बड़ी बेशर्मी से आरोप विपक्ष पर लगा रहा है, मानो मतदाता पहचान पत्र विपक्ष बनाता हो...!!