Tv 24 Network: Best News Channel in India
विपक्ष ने Operation Sindoor पर चर्चा की मांग कर गलती की, ऐसा क्यों बोले PM Modi?
Monday, 04 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: PM Modi आज मंगलवार को NDA संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए। बैठक में PM Modi के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। यह बैठक NDA की संसद भवन आयोजित की गई। बैठक में PM Modi ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष ने Operation Sindoor पर चर्चा की मांग कर गलती की उनकी फजीहत हुई।

PM Modi का इस बैठक में सांसदों की तरफ से सम्मान भी किया गया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसदीय दल की बैठक में हार पहनाकर उनका सम्मान किया। इसके अलावा सांसदों ने जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारे लगाए।

सांसदों को PM Modi क्या दिया आदेश?

इस NDA की बैठक में PM Modi ने सांसदों को आगामी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा। इसके साथ ही अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में तिरंगा यात्रा और खेल दिवस जैसे आयोजन कराने पर जोर दिया है।

विपक्ष पर PM Modi  का निशाना

बता दें, संसद में Operation Sindoor को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस हंगामे के दौरान विपक्ष की तरफ से सरकार पर कई आरोप लगाए गए। इस पर PM Modi ने कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करके गलती कर दी है। ऐसा करने से उनकी फजीहत हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा विपक्ष कहा मिलेगा जो अपने पैर पर पत्थर मारता है। राहुल पर सुप्रीम कोर्ट के कल के ऑब्जर्वेशन पर कहा कि हम क्या कहें.. जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया। यह तो पत्थर मारना ही नहीं, आ बैल मारना है।

दरअसल, NDA की बैठक में Operation Sindoor और Operation Mahadev पर प्रस्ताव पास किया गया था। प्रस्ताव में PM Modi के साथ ही भारतीय सेना को बधाई दी। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और BJP सांसद कंगना रनौत समेत लोकसभा और राज्यसभा दोनों से NDA के प्रमुख नेता इस बैठक में शामिल हुए।