Tv 24 Network: Best News Channel in India
CM नीतीश ने किया बड़ा ऐलान, 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी !
Friday, 15 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : पूरे देश ने कल  उनासी वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। पूरे देश में जश्न का माहौल था। इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडा फहराया और राज्य की जनता को संबोधित भी किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने बिहार सरकार की तमाम प्रतियोगिता परीक्षाओं में परीक्षा फीस को सिर्फ 100 रुपये करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। 

सीएम ने एक्स पर लिखा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग/ बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। 

सीएम ने आगे लिखा कि अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रूपए का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रारंभिक (PT) परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा. राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है। राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। 

बता दें कि जैसे-जैसे बिहार चुनाव करीब आ रहे हैं, बिहार की राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने पाले में करने के लिए कई स्कीमें चला रही है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के लिए एक और स्कीम लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने वादा किया कि वह अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बिहार में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को राहत देते हुए आर्थिक मदद करने का वादा किया।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देना, बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देना है। आपको बता दें कि चुनाव आने से पहले युवाओं को साधने का प्रयास किया जा रहा हैं। सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए युवाओं से वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा सीएम ने दावा कि उनकी सरकार द्वारा 2020 में सात निश्चय-2 योजना के तहत की गई घोषणा के क्रम में हमारी सरकार ने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा कर लिया है।

वहीं सीएम ने आगे कहा कि राज्य में रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को कई प्रकार की सुविधाएं देकर प्रोत्साहित कर रही है। इसके आगे उन्होंने कहा निजी क्षेत्रों को बिहार में उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज देने का फैसला लिया गया है। बिहार सरकार के इस फैसले से राज्य आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

चलिए जानते हैं कि इस पैकेज में क्या-क्या है शामिल?

उद्योगपतियों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी और जो उद्योग लोगों को अधिक रोजगार देगा उसे मुफ्त जमीन दी जाएगी।

कैपिटल सब्सिडी, ब्याज (Interest) सब्सिडी तथा GST के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा।

इसके अलावा उद्योग लगाने हेतु आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा।

सरकार ने यह भी वादा किया कि यह सारी सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि इसके अलावा सरकार की तरफ से कई और प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी जानकारी अलग से जारी की जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार ने जन्माष्टमी की दी बधाई 
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने जन्माष्टमी की बधाई दी हैं। अपने सोशल मीडिया हैड़ल एक्स पर ट्वीट कर के बधाई दी हैं... लिखा की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति और परंपरा में पर्व-त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं विविधता में एकता का प्रतीक है। आज के इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और उनके कर्मयोग के उपदेश को आत्मसात करने का संकल्प लें। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं सफलता की कामना है।