Tv 24 Network: Best News Channel in India
पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का सच,योगी सरकार में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी !
Sunday, 17 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक पूजा पाल सुर्खियों बटोर रही हैं। बता दे कि हाल के दिनों में विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा से निष्कासित कर दिया था। सपा ने पाल पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए यह कार्रवाई की। पूजा पाल 2022 में कौशांबी जिले के चायल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनी गई थीं। अब सोशल मीडिया पर उनके जीवन और राजनीति को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सबसें ज्यादा उनकी निजी जीवन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। जिसके बाद अब खुद पूजा पाल ने इन सवालों का जवाब दिए है। 

पूजा पाल ने प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा

आपको बता दे कि पूजा पाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "कुछ लोग है जो हमेशा मेरे निजी जीवन पर टिपण्णी करते है लिखते रहते हैं और अगर लिखते भी हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं लेकिन ये लोग सही बाते लिखें। क्योंकि मैंने इनके ही पार्टी से चुनाव लड़ा उनके मुखिया को सब पता है उनके कुछ नेतागण हैं उनको पता है कि सन 2017 में.. मै चुनाव हारी और ये मौका देखते हुए अतीक और मेरे मायके के रिश्तेदार जो विधायक का चुनाव लड़ना चाह रहे थे। इस चक्कर में लग गए कि मैं अब इकदम पीछे चली जाऊं, मेरी राजनीतिक करियर ही समाप्त हो जाए। मैं राजू पाल का मुकदमा न लड़ पाऊं मेरे साथ एक षडयंत्र अतीक अहमद के द्वारा किया गया जिसमें मेरे खुद परिवार के लोग सम्मिलित थे। 

 विधायक पूजा पाल ने आगे लिखा- "जो कि अब उनकी भी हत्या हो चुकी है और उसके बाद मेरे मुकदमा को मेरे ही परिवार के भाई थे। उन्होंने लिया और लेने के बाद उन्होंने कहा कि आप विवाह कर लीजिए हम आपके साथ हैं और जब विवाह हो भी गया और मुझे शादी के कुछ दिनों बाद सच्चाई का पता चला क्योंकि यही लोग फिर कहीं बैठ कर यह बाते कर रहे थे कि अब अतीक के खिलाफ मुकदमा खत्म हो जाएगा लेकिन मैं अपने इस इरादे से डिगी नहीं।

पूजा पाल ने लिख-"इन्होंने सोचा हम लोगों के रास्ते का कांटा समाप्त हो चुका है और पूजा पाल का राजनीतिक करियर भी अब समाप्त हो जाएगा। और अतीक अहमद का कांटा भी साफ हो गया और कहा कि अब हम चुनाव भी लड़ लेंगे और सांसद अतीक अहमद का भी सारा मुकदमा खत्म हो जाएगा। इसकी जानकारी जब मुझे हुई तब यह मुझे पता चला कि ये लोग सच में मेरे साथ एक षडयंत्र रचे हैं। तब मैंने इसका विरोध किया और इसके बाद मैंने जांचा परखा तो बातें सच निकली और इसके बाद मैने  कोर्ट के माध्यम से अपने विवाह के अलगाव के लिए अर्जी भी दी।

अब जब मैंने भरी विधानसभा में सच बोल दिया तब सब कुछ पता होने के बावजूद भी चिढ़ और प्रतिशोध में सिर्फ और सिर्फ मेरी छवि कैसे धूमिल की जाए इस वजह से सारा षडयंत्र भी करवा के और मेरे निजी जीवन के बारे में लिखते रहते हैं। आज भी जनता का विश्वास और प्रेम मेरे साथ बना हुआ है। मेरे शहर पश्चिमी और चायल की जनता को मेरा दुख, मेरी तकलीफ सबकुछ पता है। मैंने सबको बताया हुआ है इसलिए जनता का साथ आज भी मेरे साथ है। इसके डर से खाली कुछ समाजवादी यह सोचते हैं कि इनको आज भी जनता का स्नेह और प्रेम मिल रहा है इसलिए इस छवि को धूमिल करने के लिए ये लोग तरह तरह की चाल बाजिया करते हैं। बता दे कि जब से पूजा पाल समाजवादी पार्टी से निकली हैं तब से वो हमलावर हैं और इसी बीच उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात भी की है। चर्चा है कि जल्द ही पूजा पाल को सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पूजा पाल ने दूसरी शादी की थी। उन्होंने इस शादी को लोगों से छिपाया है।  दावा है कि ये शादी 2018 में हुई। उन्होंने हरदोई के ब्रिजेश वर्मा से शादी की थी। दरअसल साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान का हलफनामा सामने आया है। ये हलफनामा पूजा पाल का है।  इसमें पति के नाम के आगे ब्रिजेश वर्मा का नाम लिखा हुआ है। इसमें पूजा पाल ने अपना पता भी हरदोई का बताया है। बता दें कि ब्रिजेश वर्मा भी पूर्व विधायक रहे हैं।