Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maharashtra के राज्यपाल CP Radhakrishnan बने उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार, PM मोदी ने दी बधाई
Sunday, 17 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: महाराष्ट्र के राज्यपाल CP Radhakrishnan NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। नई दिल्ली में BJP संसदीय दल की बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने CP Radhakrishnan की उम्मीदवारी का ऐलान किया। इसे लेकर PM Modi ने खुशी जताई।

PM Modi ने दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई देते हुए लिखा, "थिरु सीपी राधाकृष्णन जी को सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में समृद्ध अनुभव प्राप्त है। संसद में उनके हस्तक्षेप हमेशा तीक्ष्ण रहे हैं। राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आम नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित किया। इन अनुभवों ने सुनिश्चित किया कि उनके पास विधायी और संवैधानिक मामलों का व्यापक ज्ञान है। मुझे विश्वास है कि वह एक प्रेरणादायक उपराष्ट्रपति होंगे।"

PM Modi को राज्यपाल CP Radhakrishnan ने किया धन्यवाद

PM Modi की पोस्ट पर महाराष्ट्र के राज्यपाल CP Radhakrishnan ने धन्यवाद करते हुए लिखा, "हमारे प्रिय जननेता, हमारे सबसे सम्मानित माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुझे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने और राष्ट्र की सेवा करने का अवसर देने के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद।"

अमित शाह ने दी बधाई

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामित होने पर महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल CP Radhakrishnan जी को बधाई। एक सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में आपकी भूमिकाओं ने संवैधानिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे विश्वास है कि आपका विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा और नई उपलब्धियां हासिल करेगा। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों का आभार।

कौन है CP Radhakrishnan?

बहरहाल, CP Radhakrishnan महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले वह झारखंड के राज्यपाल भी रहे हैं। तेलगाना के गर्वनर का भी चार्ज इनके पास रहा है। CP Radhakrishnan के पास 40 साल के राजनैतिक जीवन का अनुभव है। वह दो बार लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं।