Lucknow Desk: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली है। इस यात्रा पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, Rahul Gandhi जी को बिहार में यात्रा नहीं करनी चाहिए। बिहार में यात्रा करने से उन्हें फायदा नहीं होगा, उन्हें हज यात्रा करनी चाहिए।
Rahul Gandhi की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, राहुल गांधी जी को बिहार में यात्रा नहीं करनी चाहिए, बिहार में यात्रा करने से उन्हें फायदा नहीं होगा, उन्हें हज यात्रा करनी चाहिए अगर इलेक्शन कमीशन चोर है, तो राहुल गांधी को लोकसभा के सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए, उत्तर प्रदेश के 30/ 35 सांसद हैं जो इलेक्शन कमीशन के सर्टिफिकेट से आए हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ,अगर इलेक्शन कमीशन चोर है तो हिमाचल प्रदेश ,तेलंगाना में सरकार का रहने का अधिकार नहीं है, तमाम मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट इसी इलेक्शन कमीशन के सर्टिफिकेट से जीत हासिल किए हैं।
वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें, Rahul Gandhi की इस यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav और विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के कई अन्य नेता भी शामिल हैं। यात्रा के जरिए Rahul Gandhi की कोशिश अपने खोए हुए जनाधार को फिर से हासिल करने की है। बता दें, कांग्रेस करीब 3 दशकों से अपने दम पर सत्ता में नहीं आ सकी है। आज Congress जैसी पुरानी राष्ट्रीय पार्टी बिहार में दूसरे दर्जे की पार्टी मानी जाती है। पिछले चुनाव में 243 सीटों वाले बिहार में विधानसभा में उसे 70 सीटों में अपने उम्मीदवार उतारने का मौका मिला। जिसमें 19 सीट पर जीत मिली थी। राष्ट्रीय जनता दल ने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 75 सीटों पर जीत हासिल हुई।