Lucknow Desk: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए INDIA गठबंधन ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुप्रीम कोर्ट पूर्व जज B. Sudarshan Reddy के नाम का ऐलान किया है। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, विपक्षी दल ने संयुक्त रूप से B. Sudarshan Reddy को विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। दरअसल, NDA ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। अब दोनों उम्मीदवार 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बता दें, B. Sudarshan Reddy का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक की बैठक में B. Sudarshan Reddy के नाम पर मुहर लगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है।
CP Radhakrishnan बनाम B. Sudarshan Reddy
INDIA गठबंधन की तरफ B. Sudarshan Reddy के नाम की घोषणा के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला तय हो गया है। ऐसे में अब 9 सितंबर को राधाकृष्णन बनाम B. Sudarshan Reddy होगा। वैसे आपको बता दें कि खास बात है कि INDIA गठबंधन में सर्वसम्मति से नाम चुनने पर जोर दिया जा रहा था। वहीं, ममता बनर्जी की टीएमसी ने गैर राजनीतिक नाम चुनने की वकालत की थी। ऐसे में INDIA गठबंधन में एकता का संदेश देने के लिए B. Sudarshan Reddy के साथ मुकाबले में उतरने का फैसला लिया है।
कौन है B. Sudarshan Reddy?
B. Sudarshan Reddy 1971 को में हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में रजिस्टर्ड हुए थे। उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च हाई कोर्ट में रिट और सिविल मामलों में प्रैक्टिस की है। उन्होंने 1988-90 के दौरान Supreme Court में सरकारी वकील के रूप में काम किया। उन्होंने 1990 के दौरान 6 महीने की अवधि के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी काम किया। B. Sudarshan Reddy ने Osmania University के लिए कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील के रूप में काम किया। उन्हें 2 मई, 1995 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया। उन्हें 2005 को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।