Lucknow Desk: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासत तेज है। इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार Pawan Singh एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, Pawan Singh ने पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके आरके सिंह से मुलाकात किए। इस मुलाकात की तस्वीरें खुद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, एक नई सोच के साथ, एक नई मुलाकात।
बता दें, Pawan Singh के इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है। शाहाबाद की सियासत में चर्चाओं का तूफ़ान खड़ा हो गया है। इस मुलाकात के अब राजनीतिक अर्थ निकाले जाने लगे हैं। इसको लेकर शाहाबाद की राजनीति में एक नए समीकरण को लेकर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में Pawan Singh भले ही काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने पूरे शाहाबाद की राजनीतिक तस्वीर बदल दी थी। उनके चुनावी प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आरा, काराकाट, बक्सर और सासाराम चारों सीटों पर NDA का खाता नहीं खुल पाया।
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में जब Pawan Singh ने चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया था, तब आरके सिंह ने खुले तौर पर उनका विरोध किया था। पार्टी से उन्हें निष्कासित कराने की सिफारिश तक कर डाली थी। यही कदम BJP के लिए भारी पड़ गया।