Tv 24 Network: Best News Channel in India
दिल्ली की CM Rekha Gupta पर हमला, जनसुनवाई के दौरान मचा हड़कंप
Tuesday, 19 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: दिल्ली की CM Rekha Gupta पर आज जन सुनवाई के दौरान हमला किया गया। दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता अपने आवास में जनता से मिल रही थीं तभी एक शख्स ने उनपर हमला कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर ने अपना नाम राजेश खिमजी सकारिया बताया है। उसे पुलिस लाइन्स थाने में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हमले में सीएम रेखा गुप्ता को चोट भी आई है और उनका सिर किसी वस्तु से टकराया है। इस बीच, दिल्ली पुलिस के अधिकारी सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर जांच के लिए पहुंच गई है।

सीएम पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण: Virendra Sachdeva

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यजनक है। एक महिला सीएम जो 18 घंटे काम करती हैं, हर हफ्ते जन सुनवाई करती हैं। एक व्यक्ति पकड़ा गया है, दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके पास कागजों का बंडल था। सीएम गुप्ता के सिर में भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि मेज या कुर्सी के हिस्से से ये चोट आई है।

AAP नेता आतिशी ने किया ट्वीट

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने ट्वीट किया, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।