Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्षी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे है। इसी कड़ी में चुनाव से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi इन दिनों बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं। इस यात्रा के आठवें दिन Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया में Tejashwi Yadav और राहुल गांधी के साथ मुकेश सहनी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। इस मौके पर आज पूर्णिया की सड़कों पर राहुल और तेजस्वी बाइक चलाते नजर आए। पूर्णिया से होते हुए ये यात्रा अररिया पहुंचा। अररिया में Tejashwi Yadav ने कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
Tejashwi Yadav ने चिराग पासवान को दी शादी करने की सलाह
अररिया में जब Tejashwi Yadav से चिराग पासवान को लेकर सवाल किया तो जवाब में तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहां वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं है। मैं उन्हें जरूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए।
Tejashwi Yadav को जवाब देने के बाद Rahul Gandhi ने माइक अपने हाथ में ले लिया, फिर नेता राहुल ने कहा, यह बात मुझ पर भी लागू होती है। राहुल गांधी के यह बात कहते ही तेजस्वी यादव ने उनका हाथ पकड़ लिया। कहा कि यह मेरे ऊपर भी लागू होता है। कहते हुए वे हंसने लगे। Rahul Gandhi की बात से माहौल हल्का हो गया।
वहीं, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए Tejashwi Yadav ने कहा, “चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा, बल्कि गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है। राहुल गांधी और हम सभी लोकतंत्र, वोट के अधिकार को बचाने के लिए इस यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) पर निकले हैं। हम ज़मीनी स्तर पर यात्रा कर चुके हैं और एक बात साफ़ है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है।