Tv 24 Network: Best News Channel in India
Nikki murder case : विपिन को नहीं है पछतावा, 2016 में हुई थी शादी
Sunday, 24 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया है। जिसके बाद से पूरे देश में न्याय की गुहार लगाई जा रही हैं कि निक्की को इंसाफ मिले। बता दे कि निक्की के पति ने और सास ने मिलकर जिंदा जला डाला। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में निक्की के पति, सास-ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। अब निक्की की मां का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह निक्की के ससुराल वालों को फांसी देने की मांग कर रही हैं और साथ ही अपनी बड़ी बेटी कंचन को उस घर में दोबारा न भेजने की बात कर रही हैं।

पुलिस लगातार एक्शन मोड

इस खौफनाक वारदात के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। मृतका निक्की की मां का बेटी की मौत के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। अपनी बेटी के साथ हुई बर्बरता के बाद निक्की के परिजन में गुस्सा है। वो अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है। निक्की के पिता ने निक्की की सास को बेटी की हत्या की साजिश की मास्टरमाइंड बताया था। अब मां का बयान सामने आया। निक्की की मां ने कहा कि हम अपनी बड़ी बेटी कंचन को अब उस घर मे दोबारा नही भेजेंगे। एक को भेजकर हम पहले ही पछता रहे हैं। निक्की की मां ने कहा कि विपिन और उसकी मां को आग लगा देनी चाहिए। जैसे उन्होंने मेरी बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला। ऐसे ही इन दोनों को भी आग लगा देनी चाहिए और निक्की के जेठ रोहित के साथ ससुर को उम्रकैद की सजा होनी चाहिए। वहीं निक्की के पिता का कहना है कि इन चारों आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। तभी इंसाफ मिलेगा।

2016 में हुई थी शादी

निक्की ने 2016 में विपिन भाटी से शादी की थी और कासना स्थित अपने पैतृक घर में रहती थी। उसकी बहन कंचन की शादी भी विपिन के भाई रोहित से हुई है। कंचन की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, गुरुवार की शाम निक्की पर उसके पति और सास दया ने हमला किया था। जब कंचन ने बीच-बचाव किया, तो उसकी भी पिटाई की गई। विपिन ने कथित तौर पर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी।