Tv 24 Network: Best News Channel in India
Akhilesh Yadav ने की प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, योगी सरकार पर साधा निशाना
Sunday, 24 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठककर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि PDA समाज के लोग संकल्प लेकर जा रहे कि आने वाले समय में पीडीए सपा सरकार बनाने के लिए लोग ना केवल अपने घरों के वोट बनवाएंगे बल्कि गांव के वोट बनवाकर अपना बूथ जिताने का काम करेंगे।

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि प्रजापति समाज के साथ योगी सरकार ने लगातार भेदभाव और उत्पीड़न किया है। यूपी में कई घटनाएं ऐसी हुई जहां प्रजापति समाज के लोगों पर अन्याय हुआ। इस सरकार में हम लोगों का अपमान हो रहा है।

वहीं दूसरी तरफ 69 हजार शिक्षक भर्ती पर सपा मुखिया ने कहा कि भर्ती में आरक्षण का खिलवाड़ हुआ है। अभ्यर्थी सरकार के डबल इंजन, ढाई इंजन, तीन इंजन, साढ़े तीन इंजन, चार इंजन, पांच इंजन से मिलकर अपना दुख और तकलीफ बता चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक बहन ने अपने हाथों की चूड़ियां निकालकर यहां तक कह दिया कि सरकार को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। सपा मुखिया ने कहा कि अच्छे दिन लाने वालों ने भ्रष्टाचार किया है। ये सरकार हमारे आरक्षण को छीनने का काम कर रहे हैं। प्रजापति समाज के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा के चुनाव में अखिलेश यादव का राजतिलक प्रजापति समाज करेगा।