Tv 24 Network: Best News Channel in India
राजद नेता के भाई को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत !
Monday, 25 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी गांव में सोमवार देर शाम अपराधियों ने राजद नेता एवं पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह के भाई मनोज कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मनोज सिंह मोटरसाइकिल से पतार बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उनका पीछा किया और घर से कुछ दूरी पर उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से मनोज सिंह मौके पर ही गिर पड़े।

स्थानीय लोगों और परिजनों ने तत्काल उन्हें रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें दो गोलियां लगी हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी एवं राजद नेत्री हिना शहाब अस्पताल पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं सिवान विधायक अवध बिहारी चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध पर प्रशासन को कठोर कार्रवाई करने की मांग की।