Tv 24 Network: Best News Channel in India
Shahjahanpur : बच्चे को दी चूहा मार दवा, फिर फंदे में लटके गए
Tuesday, 26 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: आज कल आत्महत्या की खबरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहीं हैं। जिसमें माता - पिता बच्चे को जहर देकर खुद आत्महत्या कर रहें हैं। ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से आ रही हैं। जहां एक माता - पिता  ने 4 साल के मासूम बेटे को मारकर पत्नी संग सुसाइड कर लिया। जानकारी के लिए बता दे कि घटना रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एंकलेव कॉलोनी की है। जहां एक कारोबारी ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान 35 वर्षीय सचिन ग्रोवर, 30 वर्षीय पत्नी शिवांगी और 4 साल के बेटे फतेह के रूप में हुई। कारोबारी ने 36 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही सुसाइड नोट को भी जांच के लिए भिजवाया है। घटना रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एंकलेव कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह सुबह घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने खिड़की के झांककर देखा तो कमरों में दोनों के शव फंदे से लटके हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। 
बच्चे को दी चूहे मार दवा 
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को पॉइजन दिया गया. पुलिस ने बताया- पति पत्नी ने पहले बच्चे को चूहे मार दवा दी। उसके बाद दोनों ने अलग-अलग कमरो में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पत्नी की लाश बेडरूम में रस्सी के सहारे लटकी मिली जबकि पति ने ड्राइंग रूम में रस्सी के सहारे फंदा लगाया है। फिलहाल पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है। घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।  उधर, परिवार के बाकी लोग इन तीनों की मौत से सदमे में हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि जो परिवार कल तक हंस खेल रहा था वो अब इस दुनिया में नहीं है।