Tv 24 Network: Best News Channel in India
Vote Adhikar Yatra में शामिल हुईं Priyanka Gandhi, दरभंगा से शुरू होकर सीतामढ़ी पहुंचेगी यात्रा
Tuesday, 26 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

 Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 होने वाले हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की वोटर अधिकार यात्रा ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है। इस यात्रा की शुरुआत बुधवार को दरभंगा के जीवछ घाट से हुई है। जहां भारी भीड़ उमड़ी थी। इस मौके पर Rahul Gandhi के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मौजूद हैं। सबसे खास बात यह रही कि बिहार की सियासत के बड़े चेहरे RJD नेता और नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी कदम से कदम मिला रहे हैं।

दरभंगा से मुजफ्फरपुर, फिर सीतामढ़ी

वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा शहर में करीब 30 किलोमीटर होगी। यह यात्रा Rahul Gandhi पैदल करेंगे। इसी कड़ी में आज शाम चार बजे के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचेगे। यहां से वे आगे सीतामढ़ी के लिए रवाना होंगे। बता दें, Rahul Gandhi की मौजूदगी और सड़कों पर जुटे समर्थकों की भीड़ ने पूरे इलाके का माहौल चुनावी रंग में रंग दिया है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी  जनता से मिल रहे हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर की चार विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे Rahul Gandhi

इस यात्रा का क्षेत्र मुजफ्फरपुर की चार विधानसभा सीटें होंगी। गायघाट, बोचहां, मीनापुर और औराई. इसके साथ ही नगर विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भी इस यात्रा से प्रभावित होगा। बता दें, नगर विधानसभा कांग्रेस के पास है। यहां से पार्टी विधायक विजेंद्र चौधरी हैं। जो जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने का दावा कर रहे हैं।