Tv 24 Network: Best News Channel in India
Pawan Singh : पवन सिंह ने किसी लायक नहीं छोड़ा, पत्नी ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप !
Friday, 29 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : अपनी फिल्मों और गानों की वजह से हमेशा  सुर्खियों में रहने वाले पवन सिंह एक बार फिर अपनी पत्नी  ज्योति सिंह के उस लंबे पोस्ट से चर्चा में हैं जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी हैं। बता दे कि हाल ही में उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पवन सिंह को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने पवन सिंह पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। वहीं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के इस पोस्ट के बाद ये तो तय है कि दोनों का रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पवन सिंह हमेशा लाइमलाइट रहते हैं। लेकिन उनकी पत्नी की इस पोस्ट ने लोगों को हैरान कर दिया हैं। बता दे कि 29 अगस्त को पवन सिंह की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर के साथ फोटो शेयर की, जिसमें वो उनकी मांग भरते दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने काफी बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है। ज्योति ने लिखा.....

"आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं। लेकिन, आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई, छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे. मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा लेकिन आपने मिलने से माना कर दिया और बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को....पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए, लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नहीं दिया. दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं. मेरे मां-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं....ज्योति ने आगे लिखा- जब मैं आपके लायक नहीं हूं या नहीं थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था, आप मुझे वहीं छोड़ देते. मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती. क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पे ही उठेंगे और मेरे मां-बाप पे उठेंगे...‘मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभाया हैं. अब आपकी बारी है. अपना धर्म निभाने का… मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है. मैं तो आपका परिवार हूं. मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगों को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते हैं लेकिन मैं अपनी परेशानी बताऊ तो किसको… जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा हैं....आखिर में उन्होंने लिखा- ‘इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रही है. एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल, मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए. कभी तो मेरा दर्द समझिए. आपकी पत्नी- ज्योति

बता दे कि ज्योति सिंह का ये इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स उनके साहस की सराहना कर रहे हैं तो कई लोग इस मामले को निजी मानते हुए चुप्पी बरतने की सलाह भी दे रहे हैं। वहीं ज्यादातर फंस पवन सिंह को टैग करते हुए कमेंट कर रहे हैं कि पवन सिंह को उनकी पत्नी के साथ रहना चाहिए और उनके साथ देना चाहिए। जानकारी के लिए बता दे कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने ग्लैमरस जिंदगी को लेकर पहचाने जाते हैं। भोजपुरी की ही एक और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ अफेयर को लेकर विवादों में रहे पवन सिंह अब फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं आपको बता दे कि पवन सिंह ने 5 मार्च 2018 में ज्योति सिंह से शादी रचाई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में खटपट देखने को मिली थी। बीते कुछ समय पहले भी दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आई थीं। लेकिन ये सब बातें समय के साथ दब गईं। अब ज्योति सिंह ने शुक्रवार को एक लंबा-चौंड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि इससे पहले पवन सिंह और ज्योति के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते में सुधार हो गया और लोकसभा चुनाव में ज्योति ने खूब प्रचार भी किया था। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते अब फिर से बिगड़ते दिख रहे हैं।