Tv 24 Network: Best News Channel in India
एक कार में बातचीत करते दिखे PM Modi और रूसी राष्ट्रपति, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Sunday, 31 Aug 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट का समापन हो चुका है। इस दौरान की कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें समिट की समाप्ति के बाद दोनों नेता एक ही कार में सवार होकर द्विपक्षीय बैठक के लिए रवाना हुए। इस दौरान दोनों नेता बेहद सहज और आत्मीयता से बातचीत करते नजर आए।

बता दें, राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के साथ एक ही कार में जाने की इच्छा जताई। इसके लिए उन्होंने लगभग 10 मिनट जाने के लिए इंतेजार किए। इसके बाद दोनों नेता पुतिन की Aurus कार में बैठे और कई मुद्दे पर चर्चा की। मीटिंग के लिए होटल पहुंचने के बाद भी दोनों नेताओं ने 45 मिनट तक बातचीत जारी रखी। इसके बाद एक घंटे तक औपचारिक द्विपक्षीय बैठक भी हुई।  

पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इस मुलाकात ने खासकर अमेरिका को चिंता में डाल दिया, क्योंकि SCO समिट में पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग के बीच एक गर्मजोशी भरे संबंध की झलक दिखी। इस दौरान पुतिन ने मोदी का हाथ थामकर मित्रता का मजबूत संकेत दिया है। दरअसल, यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब अमेरिका, खासकर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत और रूस पर टैरिफ बढ़ा दिया है।

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने युद्धविराम (सीजफायर) के लिए दबाव बनाया था। इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बैठक की। इन बैठकों का मकसद यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करना और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को मजबूत करना था।