Lucknow Desk: बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने वाला मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले पर NDA ने कल यानी 4 सितंबर को बिहार बंद करने के साथ मार्च निकालने ऐलान किया है। वहीं पीएम मोदी ने 2 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान इस मामले को उठाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। जिस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए अब इसका जवाब दिया है।
तेजस्वी यादव का बयान
तेजस्वी यादव ने कहा, किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। हम इसके पक्षधर नहीं हैं, ये हमारे संस्कार में नहीं है। लेकिन 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं, सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी गई, नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाए गए। मुझे भाजपा विधायकों ने मां-बहनों की गालियां सदन में दी। भाजपा के प्रवक्ता कई बार महिलाओं का अपमान लाइव कैमरे पर करते हैं। प्रधानमंत्री इतने दिनों से विदेश में थे यहां आए तो उनको रोना आया विदेश में ठहाके लगा रहे थे।
मां की गाली पर क्या बोले पीएम मोदी?
2 सिंतबर को एक कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी मां की गाली का जिक्र किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 29 मिनट का भावुक भाषण दिया। जिसमें उनके आंसू छलक गए। उन्होंने कहा, मुझे मेरी मां ने मेहनत और ईमानदारी सिखाई है। मैं आज जो कुछ भी बिहार की माताओं और बहनों के लिए कर रहा हूं, ये मुझे मेरी मां ने सिखाया है। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उनका शरीर अब इस दुनिया में भी नहीं है। मेरी मां के लिए भद्दी बातें कहीं गईं, मेरी मां की क्या गलती थी जो उनके लिए इस तरह की बातें कहीं गईं। इससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है।
मतदाता अधिकार यात्रा में पीएम की मां को गाली
बता दें, बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा बोली गई थी। जिसका वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई। हालांकि, जब यह घटना हुई तब राहुल और तेजस्वी मंच पर नहीं थे।