Lucknow Desk : जैसे की पता है कि गणेश चतुर्थी का त्यौहार चल रहा हैं। आज से सामापन भी हो रहा हैं। कल से पितृ पक्ष की की शुरुआत हो रही हैं। 10 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के बाद आज भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और हैदराबाद तक, हर जगह भक्त अपने प्यारे बप्पा को विदाई देने के लिए उमड़ पड़े हैं।
ऐसे में इस शुभ अवसर को और भी खास बनाने के लिए आइए अपने प्रियजनों को हार्दिक संदेश भेजते हैं।
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ! गणेश विसर्जन के इस पावन अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि बप्पा आपके जीवन से सभी दुखों को दूर करें और खुशियों से भर दें, गणपति विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं।
गणेश भगवान का आशीर्वाद आपके परिवार पर हमेशा बना रहे, यह विदाई नहीं, बल्कि अगले साल और भी खुशियां लेकर आने का वादा है, गणपति विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं।
शिव पुत्र की विदाई के साथ, आपके सभी दुख और कष्ट दूर हो जाएं, बप्पा का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे, हैप्पी गणपति विसर्जन।
गणपति विसर्जन के इस दिन, मैं कामना करता हूं कि आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए, यह विदाई एक नई शुरुआत का प्रतीक है, गणपति विसर्जन की शुभकामनाएं।
बप्पा को विदाई, भावनाओं से जुड़ा पल।
विसर्जन का यह अवसर भक्तों के लिए भावुक करने वाला होता है। इस मौके पर, जहां एक ओर भक्तों के चेहरे पर बप्पा को विदा करने का दुख होता है तो, वहीं दूसरी ओर अगले साल उनके फिर से आने की खुशी भी साफ झलक रही होती है। ढोल-ताशों और आतिशबाज़ी के बीच जब प्रतिमा को नदी या समुद्र में विसर्जित किया जाता है, तो हर भक्त की जुबां पर यही गुहार रहती है । “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।