Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP News: योगी सरकार का बड़ा आदेश, प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों की होगी जांच
Sunday, 07 Sep 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: पिछले दिनों बाराबंकी की प्राइवेट यूनिवर्सिटी श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के सामने छात्राओं के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज की वजह से मामला गरमाया हुआ है। इस मामले को देखते हुए योगी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में सख्त कदम उठाया है। दरअसल, अब उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रियाओं की विशेष जांच की जाएगी।

योगी सरकार ने फैसला किया है कि जांच के लिए हर जिले में विशेष जांच टीम का गठन किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने मण्डलायुक्तों को आदेश दिया है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग टीम बनाया जाएगा। जिसमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी और शिक्षा विभाग का अधिकारी शामिल होंगे।

जांच के लिए सभी संस्थानों से कार्यप्रणाली का शपथ पत्र लिया जाएगा, जिसमें यह प्रमाणित होगा कि उस संस्थान में केवल मान्यता प्राप्त कोर्स ही चला रहे हैं। सभी कोर्स और उनके मान्यता-पत्रों की पूरी जांच की जाएगी। अगर जांच में अवैध कोर्स या फर्जी प्रवेश पाए जाते है तो संस्थान के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं छात्रों से लिए गए शुल्क की पूरी वापसी और दंडात्मक कार्रवाई संस्थानों की जिम्मेदारी होगी। हर जिले को अपनी जांच रिपोर्ट 15 दिन में शासन को भेजनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया मण्डलायुक्त की निगरानी में की जाएगी।