Tv 24 Network: Best News Channel in India
नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर भारी बवाल, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू
Sunday, 07 Sep 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: नेपाल में फेसबुक-वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बैन को लेकर युवाओं में भारी गुस्सा देखा गया है। खासकर जेनरेशन Z सड़कों पर उतर आया है। यह विरोध प्रदर्शन काठमांडू में संसद भवन तक पहुंच गई है। राष्ट्रपति भवन समेत सभी प्रमुख जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस प्रदर्शन में शामिल युवा भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस विरोध प्रदरेशन में पुलिस के साथ झड़प में 8 प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो चुकी है।

वहीं नेपाल की सरकार का कहना है कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नेपाल में "रजिस्टर्ड नहीं थे" और इसलिए उन्हें बैन किया गया है। सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगा ये बैन तभी हटेगा जब कंपनियां नेपाल में अपना ऑफिस खोलेंगी। साथ ही सरकार के समक्ष अपना रजिस्टर्ड कराएंगी।

प्रदर्शन की वजह से कई इलाकों में कर्फ्यू

राजधानी काठमांडू में उग्र प्रदर्शन और बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। युवाओं ने संसद भवन को घेर लिया है। युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है। युवाओं के प्रदर्शन के बीच नेपाल की सरकार अपने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रही है।

दरअसल, नेपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स को बंद कर दिया गया है। यह फैसला सरकार की तरफ से दी गई एक हफ्ते की डेडलाइन पूरी होने के बाद लिया गया है, इससे पहले नेपाल सरकार ने सभी कंपनियों को एक हफ्ते में रजिस्ट्रेशन करने का समय दिया था।