Tv 24 Network: Best News Channel in India
नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगी रोक हटाई, विरोध प्रदर्शन के बाद लिया फैसला
Monday, 08 Sep 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से देशभर में फेसबुक, एक्स (ट्विटर), टिकटॉक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स में आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने इसे सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और अफवाहों पर रोक लगानेकी वजह से बैन करने का फैसला लिया था। लेकिन, जनता और विभिन्न संगठनों की तीखी आलोचना के बाद अब सरकार ने इस रोक को वापस लेने का ऐलान किया है। नेपाल में प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की तरह यहां भी तख्तापलट हो सकता है। हालांकि, सरकार ने समय रहते अपना आदेश वापस लिया।

बता दें, नेपाल के संचार, सूचना और प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा कि कैबिनेट की एक आपात बैठक के बाद सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए अपने प्रतिबंधों को हटा दिया है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने टेलिकॉम कंपनियों को नया निर्देश जारी कर कहा है कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं सामान्य रूप से बहाल की जाएं। प्रतिबंध हटते ही देशभर में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर सरकार के फैसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं।

क्यों लगाया गया था बैन?

दरअसल, पिछले सप्ताह नेपाल के कई जिलों में जातीय तनाव और अफवाहों के चलते हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं। सरकार का कहना था कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और झूठी खबरें तेजी से फैल रही थीं, जिसके कारण कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती थी। इसी खतरे को देखते हुए सरकार ने सोशल मीडिया सेवाओं पर रोक लगाई थी।

यह भी पढ़ें:- नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर भारी बवाल, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू