Tv 24 Network: Best News Channel in India
Raju Punjabi passed away : हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन , देसी देसी ना बोल्या कर... जैसे हिट गाने से थे फेमस
Monday, 21 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : मशहूर हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी ने आज मंगलवार तड़के अंतिम सांस ली। सिंगर राजू पंजाबी ने 40 साल की उम्र के थे।  हिसार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद सुबह चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. देसी-देसी ना बोल्याकर गाने से राजू पंजाबी पूरे उत्तर भारत में फेमस हो गए थे, लेकिन अब वह इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। राजू पंजाबी मौजूदा समय में हिसार के आजाद नगर में रहते थे। राजू पंजाबी इलाज के दौरान वे ठीक होकर घर चले गए थे। लेकिन उनकी अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह करीबन 4 बजे मशहूर सिंगर का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू पंजाबी को हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हिसार हरियाणा के उभरते हुए सितारे राजू पंजाबी के अचानक निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।

हरियाणा के होनहार सिंगर की यूं अचानक मौत से परिवार और फैंस सदमे में हैं। राजू के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। राजू की मौत की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचने लगे हैं। आज हिसार में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

राजू पंजाबी का आखिरी गाना
आपको बता दें राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया है। अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया. राजू पंजाबी के आखिरी गाने के बोल थे ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।  इस गाने को बनाने में करीब 2 साल का वक्त लगा था, लेकिन क्या पता था कि ये गाना उनके जीवन का आखिरी गाना साबित होगा। 

ये दिए थे मशहूर गाने
राजू पंजाबी ने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे मशहूर गाने हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री देकर एक नई पहचान बनाई। वहीं, राजू पंजाबी ने हरियाणवी गानों को नई दिशा दी। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर मानी जाती थी। राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। जिसके बोल- 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था' हैं।

रावतसर खेड़ा गांव किया जाएगा अंतिम संस्कार
मंगलवार की सुबह उनके शव को उनके पैतृक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रावतसर खेड़ा में ले जाया गया है। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजू पंजाबी ने हिसार के आजाद नगर में एक मकान किराए पर लिया हुआ था। जिसमें बीच बीच में ठहरते थे। राजू पंजाबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनके किराए के मकान पर पहुंचे। उनके शव को यहां नहीं लाया गया। अस्पताल से सीधे राजस्थान के लिए रवाना कर दिया गया। राजू पंजाबी 3 बेटियाें के पिता हैं। उनका परिवार राजस्थान में ही रहता है। वहीं, राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी।