Breaking News:
Bihar Chakka Jam Live

Bihar में विरोध प्रदर्शन के दौरान भैंस से गिरे RJD विधायक, वीडियो हुआ वायरल

Lucknow Desk: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर राज्य में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। दरअसल, चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन ने आज बिहार बंद किया है। राज्य के अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन को विपक्ष रोकने की मांग कर रहा है तो वहीं, चुनाव आयोग इसे संवैधानिक अधिकार बता रही है। विरोध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो शेखपुरा में RJD विधायक विजय सम्राट का है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भैंस ने विधायक को पलट दिया

दरअसल, महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बुधवार की सुबह RJD विधायक ने भी मोर्चा खोल दिया था। शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट अपने समर्थकों के साथ सड़क पर खुली दुकानों को बंद करा रहे थे। इस दौरान विधायक भैंस पर चढ़कर प्रदर्शन करना चाह रहे थे। लेकिन, भैंस को इस बात की रास नहीं आई और फिर भैंस ने उन्हें पलट दिया। इससे वहां मौजूद लोगों के यह वाक्या हास्यास्पद बन गया।

क्या बोले RJD विधायक?

विरोध प्रदर्शन के दौरान निर्वाचन आयोग और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर उपस्थित RJD विधायक विजय सम्राट ने कहा कि निर्वाचन आयोग मोदी सरकार के इशारे पर देश भर के गरीबों से मतदान के अधिकारों को छीनना चाहती है। इसी बहाने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से भी उन्हें वंचित करना चाहती है।

सड़क पर उतरा विपक्ष

बिहार के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह से कांग्रेस-RJD समेत विपक्ष के लगभग सभी दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे थे। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया विरोध प्रदर्शन तेज होता गया। अररिया, जहानाबाद, दरभंगा और हाजीपुर समेत कई शहरों में RJD के साथ दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने रेल की पटरियों पर खड़े होकर ट्रेनें भी रोकी।

यह भी पढ़ें:- Bihar में महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, सड़क पर उतरे Tejashwi और Rahul


Comment As:

Comment (0)