Breaking News:
Haryana

Haryana : राधिका की Insta में लिखी अजीब लाइन, हत्या क्यों हुई ?

Lucknow Desk : राधिका यादव को आप सभी अच्छे से जानते हैं। गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर थी। उनके मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पिता दीपक यादव बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार है। दीपक के मुताबिक बेटी की हत्या उसने ही की। पिता के मुताबिक टेनिस एकेडमी बंद न करने पर उसने राधिका को मार डाला. लेकिन राधिका के दोस्तों के बयान इस मामले में बड़े ट्विस्ट का इशारा कर रहे हैं। अब राधिका की दोस्त हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम पर राधिका के साथ फोटो पोस्ट कर उन्हें टैग किया तो राधिका की इंस्टाग्राम आईडी सामने आ गई। राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है। ऐसे में उन्होंने क्या पोस्ट किया है और वह किन लोगों को फॉलो करती थीं। ये उनके फॉलोअर्स और फॉलोइंग के अलावा कोई नहीं देख सकता। लेकिन राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में एक अजीबोगरीब लाइन ‘Todo pasa por algo’ लिखी हुई है, जिसका एक गहरा मतलब है. ये लाइन स्पेनिश भाषा में लिखी गई है, जिसका मतलब है,’हर चीज होने की कोई न कोई वजह होती है’ राधिका ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में सिर्फ एक ये ही लाइन लिखी हुई थी। इसके अलावा कुछ नहीं लिखा। राधिका के इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 69 फॉलोअर्स हैं और उसने 67 लोगों को फॉलो किया हुआ था। उनके इस अकाउंट से सिर्फ 6 पोस्ट की गई हैं, जिन्हें अकाउंट प्राइवेट होने की वजह से देखा नहीं जा सकता है। ये अकाउंट राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका की एक इंस्टाग्राम स्टोरी से सामने आया। हिमांशिका ने राधिका की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें टैग किया था। 


Comment As:

Comment (0)