
Shashi Tharoor ने इशारों में जताई सीएम बनने की इच्छा, K. Muralidharan ने कसा तंज
Lucknow Desk: कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए एक सर्वे किया गया था, जिसमें सबसे लोकप्रिय नेता का नाम कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor का बताया गया। इस सर्वे के बाद से राज्य में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता K. Muralidharan ने अपनी ही पार्टी के नेता सांसद Shashi Tharoor पर तंज कसते हुए कहा कि पहले थरूर को ये तय करना चाहिए कि वो किस पार्टी में हैं।
मुरलीधरन ने Shashi Tharoor की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, सर्वे में भले ही कोई और आगे चल रहा हो, अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से ही होगा। हमारा लक्ष्य चुनाव जीतना है। हमें ऐसे अनावश्यक विवादों में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की केरल इकाई में कई वरिष्ठ नेता हैं, जिन पर मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जाएगा, चाहे कोई भी सर्वेक्षण कुछ भी कहे। फिलहाल पार्टी के पास नियमों का एक ढांचा है, जिसके अनुसार यह निर्णय लिया जाएगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चर्चा में आएं थरूर
बता दें, मुरलीधरन का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब कांग्रेस पार्टी और Shashi Tharoor के बीच तनातनी चल रही है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर का कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor ने खुलकर समर्थन किया था। जब विदेशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया वो उसका Shashi Tharoor हिस्सा भी रहे। कई मौकों पर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं, जो पार्टी को अच्छा नहीं लगता है।
सर्वे में क्या बताया गया?
बता दें कि केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान एक प्राइवेट एजेंसी ने राज्य के मुख्यमंत्री के पद को लेकर सर्वे कराया है, जिसमें 28.3 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राज्य का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त नेता Shashi Tharoor हैं। थरूर ने इस सर्वे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया और एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाई।