Breaking News:
Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव का नीतीश और BJP पर बड़ा हमला, बोले- जब लालू जी नहीं झुके, तो उनका क्यों पुत्र डरेगा?

Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव से पहले राज्य में वोट चोरी और SIR का मुद्दा गर्माया है। इस मुद्दे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, जब लालू जी नहीं झुके, तो उनका क्यों पुत्र डरेगा।

वहीं तेजस्वी यादव ने लालू सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा, 90 के दशक में बिहार में छुआ-छूत और सामाजिक अन्याय था, जिसे लालू यादव ने खत्म किया और सामाजिक न्याय को मजबूत किया।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, आरजेडी कभी बीजेपी के साथ समझौता नहीं करता है। लालू यादव ने आरक्षण बढ़ाने के लिए तब के प्रधानमंत्री वीपी सिंह से बात की और वीपी सिंह ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू किया। जिसके बाद आरक्षण बढ़ा। वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, बीजेपी ने कमंडल लेकर विरोध किया। लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को बिहार में रोकने और गिरफ्तार करने का श्रेय भी लालू जी को दिया।

नीतीश कुमार पर तंज

वहीं सीएम नीतीश कुमार की राजनीतिक में बार-बार पलटी मारने को लेकर कहा कि दिमाग ही चकरा गया है। तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू जी के संघर्ष की वजह से ही बिहार में मुख्यमंत्री बने है। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, अब बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली के रिमोट से चल रहे हैं, जो पहले थाली खींचने वाला नेता था।

सामाजिक और आर्थिक न्याय का एजेंडा

बिहार में गरीबों की मदद को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, आरजेडी का एजेंडा सिर्फ सामाजिक न्याय नहीं बल्कि आर्थिक न्याय भी है। उन्होंने कहा, बिहार में 94 लाख परिवार हैं जिनकी आय 6,000 रुपये से कम है। उनके लिए आरजेडी दो लाख रुपये की योजना लेकर आएगी, ताकि गरीब लोग गरीबी से उभर सकें। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, बीजेपी के लोगों को सामाजिक न्याय का ज्ञान नहीं है, लेकिन वे इसे सिखाने की कोशिश कर रहे हैं।


Comment As:

Comment (0)