
Delhi-NCR में भूकंप से हिली धरती, 4.4 मापी गई तीव्रता
Lucknow Desk: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके के बाद से राजधानी समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन हुआ है। बता दें, भूकंप सुबह करीब 9 बजकर 04 मिनट पर महसूस किया गया है। इस कंपन से लोग घबराए हुए है। कई जगहों पर लोग घरों, दफ्तरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकलते हुए नजर आए। भूकंप के झटके नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत दिल्ली के कई हिस्सों में महसूस किए गए है।
अब तक कोई नुकसान नहीं
अब तक किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। वहीं भूकंप प्रभावित इलाकों में निगरानी की जा रही है। आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि धरती कांपी और कुछ स्थानों पर दीवारों में महीन दरारें तक दिखाई दीं। इस दौरान लोग भयभीत हो गए और घरों-दफ्तरों से निकलकर खुले स्थानों की ओर भागे।
भूकंप का केंद्र हरियाणा
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 28.63 उत्तरी अक्षांश और 76.68 पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई है। भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के कई अन्य शहरों में भी महसूस किए गए।