Breaking News:
son of sardaar 2 trailer

Son of Sardaar 2 का ट्रेलर रिलीज, फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह

Lucknow Desk: एक्टर अजय देवगन की आगामी फिल्म Son of Sardaar 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, साहिल मेहता, संजय दत्त और रवि किशन जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से साफ है कि इसमें एक बार फिर हास्य, ड्रामा और एक्शन का तड़का लगने वाला है। जिसके वजह से फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।

बता दें, फिल्म Son of Sardaar 2 फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था।

फिल्म Son of Sardaar 2 में इस बार फिल्म की फीमेल लीड के रूप में मृणाल ठाकुर को पेश किया गया है। फिल्म का ट्रेलर दो मिनट 59 सेकंड का है। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक मज़ेदार सवाल से "क्या वह स्कॉटलैंड में टिक पाएगा?" इसके साथ ही पिछली फिल्म की याद दिलाने वाले वन-लाइनर्स जैसे "जस्ट जोकिंग" और "कदी हस भी लिया करो" भी दर्शकों को खूब भा रहे हैं।

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी पंजाब और स्कॉटलैंड की खूबसूरत पृष्ठभूमि में बुनी गई है। इसमें कलाकारों की फेहरिस्त भी दमदार है। मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, रवि किशन, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, संजय मिश्रा, और चंकी पांडे जैसे सितारों की मौजूदगी फिल्म में विविधता और मज़ा दोनों जोड़ती है। दिवंगत मुकुल देव की यह आखिरी फिल्म है, जिससे यह और भी भावनात्मक हो जाती है।


Comment As:

Comment (0)