Breaking News:
tejashwi_yadav_chirag_paswan

बिहार में होगा खेल, तेजस्वी यादव से मिलें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान !

Lucknow Desk : लंबे अरसे बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक साथ दिखे। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे से मुलाक़ात की और हाथ मिलाया। इस दौरान आरजेडी और एलजेपी के नेता ने एक-दूसरे का हालचाल भी जाना। आखिर अब दोस्तों सवाल ये उठता है की बिहार के चुनावों में बहुत कम समय रह गया है ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है। और वायरल वीडियो ने सुगबुगाहट को और तेज कर दिया। लंबे अरसे बाद एक साथ दिखे दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई जिसको लेकर तमाम अटकलें भी लगाई जा रही है। बता दें की चंद सेकंड की इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी। इस मुलाकात की वीडियो भी देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल चिराग पासवान बिहार के नवादा में शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। वहीं तेजस्वी यादव भी श्रद्धांजलि देकर वहां से निकल रहे थे। तभी दोनों नेताओं की मुलाकात हो गई। इससे पहले तेजस्वी यादव ने अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग भी उठाई। उन्होंने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। तेजस्वी ने पत्र की एक कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "मातृभूमि की रक्षा एवं देश की एकता व अखंडता की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा देने तथा उनसे संबंधित अन्य चिरलंबित मांगों को मैंने गृहमंत्री पत्र लिखा है।

इधर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सर्वदलीय डेलिगेशन को भारत के बाहर भेजे जाने के सवाल पर कहा कि ये अच्छी बात है, जाना चाहिए। यह प्रणाली का हिस्सा रहा है। पहले भी इसी तरह का प्रतिनिधिमंडल जाता रहा है। दुनिया के सामने हम लोगों ने अपनी बात को रखा है. यूपीए के समय में भी ऐसा हुआ था। उन्होंने साथ ही कहा कि जिस तरह से इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ था और उसके बाद जिस खूबसूरती से हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उसका जवाब दिया, बिना किसी सिविलियन को नुकसान पहुंचाए सिर्फ आतंकी जगहों को ध्वस्त किया गया, ये अपने में काबिलेतारीफ है। ये सेना के पराक्रम को दर्शाता है. इसीलिए इसे दुनिया के सामने सही तरीके से रखा जाना चाहिए।

चिराग पासवान ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि राष्ट्रीय विषयों पर जितनी राजनीति करनी है कीजिए, लेकिन ऐसे मुद्दों पर जहां पूरी दुनिया आपको देख रही है, वहां विवाद उचित नहीं है. यह समझना होगा कि दुनिया में आप भारत की कैसी छवि दे रहे हैं। आज की तारीख में जब दुनिया आपको देख रही है, आतंकी मुद्दे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जाना जरूरी है। इस पर राजनीति करना सही नहीं है। बता दें की बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक हलचलें तेज़ हो चुकी हैं। ऐसे माहौल में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की यह अचनाक मुलाकात केवल एक संयोग है या इसके पीछे कोई संभावित राजनीतिक समीकरण बनने की संभावना है—यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इस मुलाकात ने निश्चित रूप से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।


Comment As:

Comment (0)