Breaking News:
India-Pakistan War

India-Pakistan War : 2024 में ही भारत-पाकिस्तान युद्ध की हुई थी भविष्यवाणी ?

Lucknow Desk : क्या भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग की भविष्यवाणी पिछले साल ही की जा चुकी थी? दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्वामी योगेश्वरानंद गिरि का एक पुराना सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर भविष्यवाणी की है।
इस वायरल वीडियो में गिरि जी ये बात कह रहे हैं कि मई 30, यानी कि 30 मई 2025 के आसपास भारत के जो हालात हैं वो सुधरेंगे। लेकिन इस दौरान भारत किसी युद्ध में भी जा सकता है। उनका क्या कहना हैं, वह आपको उनके शब्द के अनुसार बताते हैं।  

बता दे की उनका कहना हैं की ग्रहों का एक समीक्षा आ रही है। 30 मई को ज्योतिषीय रूप से यह जो छह ग्रह आपस में स्थिति बना रहे हैं। ये वो स्थिति बना रहे हैं जो पूर्व में महाभारत के समय या बड़े युद्ध के समय ग्रह बनाते हैं। यह गणतीय हैं। किसी के द्वार बोल देना मात्र से नहीं। कम से कम मैं तो यह कह सकता हूं कि भारत बिल्कुल शिखर पर है। बता दे की ज्योतिषाचार्य यही बात कह रहे हैं कि भारत का स्वर्णिम अवसर है लेकिन भारत युद्ध की स्थिति में भी फंस सकता है।

ये जो ज्योतिषाचार्य हैं इनके बारे में अगर हम आपको बताए। तो इनका नाम यो है और स्वामी योगेश्वरानंद गिरी बताया जा रहा है। जिन्हें ज्योतिष की दुनिया में स्वामी यो के नाम से भी जाना जाता है और यह ज्यादातर योग्य आध्यात्म इन सब से जुड़ी बातों पर चर्चा करते हैं। और एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर अल्हादिया को पिछले साल जून 2024 में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात को कहा था।

जिसके बाद से ही ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरव्यू के दौरान स्वामी जी से जब पूछा गया कि अगले साल आपको क्या लगता है कि दुनिया में युद्ध होगा या नहीं? इससे जुड़ा जब सवाल पूछा गया तब स्वामी यो की तरफ से यह जो बात है वह कही गई थी और उन्होंने जो तारीख बताई थी वो थी 30 मई की। 30 मई के आसपास ही यह जो आतंकी हमला है 22 अप्रैल को हुआ था। जिसके बाद 6 मई को आधी रात में एयर स्ट्राइक करके ऑपरेशन सिंदूर चला और एक अटैक किया गया था। 

आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था और जवाब दिया गया था। तो दोस्तों भले ही 30 मई की तारीख पर कुछ ना हुआ हो लेकिन उससे पहले से ही तनाव शुरू हो गया था। स्वामी यो ने अपनी बात में अपने जवाब में जो बात बताई थी वो कहीं ना कहीं आज के हालातों पर सटीक बैठ रही है। इसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल खड़ा हुआ कि क्या वाकई स्वामी जी इस तरीके की भविष्यवाणी करते हैं? क्या वाकई स्वामी जी ग्रह और नक्षत्र की चाल से ये चीज देख ली थी, समझ ली थी कि भारत आगे आने वाले समय में पाकिस्तान के साथ युद्ध कर सकता है। पाकिस्तान पर दबाव बना सकता है। वहां के आतंकवादियों को खत्म कर सकता है।

इसको लेकर के तमाम लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अपनी-अपनी बातें रख रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्वामी जी की ये जो बात है वो उस टाइम पर सटीक बैठ रही है जिस टाइम पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। इसके अलावा इन दिनों स्वामी जी का यह जो वीडियो है वो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर करके अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। 
 


Comment As:

Comment (0)