
कौन हैं यूसुफ अली?, विवादों में घिरे लूलू मॉल से क्या हैं सबंध ?
Lucknow Desk : इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का लूलू मॉल काफी विवादों घिरा हुआ हैं। यहां काम करने वाली एक युवती ने अपने सीनियर मैनेजर पर कई गंभीर आरोप लगाए। बोली- वो मेरा यौन शोषण करता है। मुसलमान बनने का दबाव बनाता है। साथ ही मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है। आरोपी का नाम फरहाज उर्फ फराज है। पीड़िता ने पुलिस को बताया- साहब फरहाज मेरा सीनियर मैनेजर है। उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। फिर रेप किया। मेरा अश्लील वीडियो भी बनाया। उसके बाद मुझे वीडियो लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। साथ ही धमकी भी दी कि अगर मैंने अपना धर्म नहीं बदला और मुसलमान नहीं बनी तो वो मुझे नौकरी से निकाल देगा।
पुलिस ने बताया- आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 27 साल के मो. फरहाज उर्फ फराज के रूप में हुई है। वह अयोध्या के रामनगर का रहने वाला है। 8 जुलाई को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। लुलु ग्रुप यूएई का ग्रुप है इसका मुख्यालय अबुधाबी में है। लेकिन लुलु ग्रुप के मालिक यूसुफ अली भारतीय हैं। वे केरल के त्रिशूर जिले में नाट्टिका के रहने वाले हैं। यूसुफ अली का जन्म 15 नवंबर 1955 को हुआ था। अली की स्कूलिंग करनचिरा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने बिजनस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया। पढ़ाई पूरी कर अली साल 1973 में अबू धाबी चले गए। अबूधाबी में उनके चाचा रहते थे। वहां उन्होंने लुलु हाइपरमार्केट की शुरुआत की। उन्होंने अपना पहला हाइपरमार्केट 1990 के दशक में शुरू किया था। यूसुफ अली की फैमिली अब अबूधाबी में रहती है। लुलु मॉल के मालिक यूसुफ अली समय-समय पर लोगों की मदद भी करते हैं। गुजरात के भूकंप से लेकर सुनामी और बाढ़ तक में उन्होंने ढेर सारे पैसे दान किए हैं। अगस्त 2018 में उन्होंने केरल बाढ़ के पीड़ितों को फिर से बसाने के लिए करीब 9.5 करोड़ रुपयों की मदद मुहैया कराई थी। देश-दुनिया के बाकी हिस्सों में भी वे समय-समय पर दान करते रहते हैं।