
Bhadohi : सुसाइड करने से मना करने पर पत्नी को मारकर पति ने पी लिया सिंदूर
Lucknow Desk : आजकल आत्महत्या और मर्डर आम बात हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के भदोही से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या की और खुद सिन्दूर पीकर आत्महत्या की कोशिश की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम को भेजे दिया है वहीं मरने के कगार पर पहुंचे पति को अस्पताल भर्ती करवाकर आगे की जांच में जुटी है। ये घटना सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत वारी गांव की है। बताया जा रहा है कि रोहित बिंद नाम के 25 साल के युवक ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी बसंती के गले पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने घर में रखा सिंदूर पी लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान चीख पुकार सुन आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मौत की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ डिप्टी एसपी ने भी मौका मुआयना किया है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि मिर्ज़ापुर जनपद के चिल्ह थाना निवासी मृतिका बसंसी की शादी भदोही जनपद के सुरियावां में रोहित बिन्द से हुई थी। इस मामले पर मृतिका के भाई चंदेल ने आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसकी तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 203/25 धारा 80 (2), 85 बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। कई घंटों बाद होश में आने पर आरोपी पति रोहित बिन्द ने बताया कि उसकी दो साल पहले शादी हुई थी, जिसके बाद से ही घर वालों के साथ साथ आसपास के लोग हम लोगों को प्रताड़ित करते थे। इस बात से तंग आकर हम लोगों ने एक साथ मरने की कसम खाई। लेकिन पत्नी मुकर गई मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने ऐसा कदम उठाया। वहीं भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रोहित की शादी मिर्जापुर के चिल्ह में बसंती नाम की लड़की से हुई थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है।