
ACC ने तय किया Asia Cup का Schedule! 5 सितंबर से हो सकता है एशिया कप
एशिया कप 2025 पर मंडरा रहे बादल अब छंटने लगे हैं। कुछ रिपोर्टस की मानें तो टुर्नामेंट का आयोजन 5 सितंबर से 21 सितंबर तक होने की संभावना है। 17 दिन के टूर्नामेंट को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने लगभग तय कर लिया है। शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 7 सितंबर को हो सकता है। खबर है कि टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। इसमें भाग लेने वाले सभी देशों को अपनी-अपनी सरकारों से मंजूरी मिलने वाली है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी।
तीन बार भिड़ेगे भारत-पाकिस्तान?
एशिया कप 2025 पिछले एडिशन की ही तरह ग्रुप स्टेज और सुपर फोर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। 3-3 टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे। इसमें टॉप-2 पर रहने वाली टीम सुपर-4 में जाएगी। सुपर-4 की टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसका मतलब है कि फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। अगर दोनों टीमें फाइनल में जाती हैं तो इनके बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं। दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को हो सकता है। खिताबी मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा।
भारतीय सरकार ने नहीं दी बीसीसीआई को एनओसी
भले ही एसीसी ने शेड्यूल बना लिया हो टुर्नामेंट को आयोजित कराने का पर उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए की भारतीय सरकार ने अब तक बीसीसीआई को टुर्नामेंट के लिए एनओसी नहीं सौंपी है। आगामी बांग्लादेश के साथ द्विपक्षिय श्रंखला के लिए भी बीसीसीाई को एनओसी का इंतजार है। जिसकी जानकारी हाल ही में बीसीबी के अध्यक्ष अमिनुल हक ने खुद दी थी।